ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान का पहला गाना सुरैया का टीजर जारी

0
751

नई दिल्ली, यशराज फिल्मस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ का पहला गाना ‘सुरैया’ का टीजर आज जारी किया है।

इस गाने में कटरीना कैफ बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। आमिर खान भी इस गाने में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। सुरैया गाने का टीजर जारी कर यशराज फिल्मस ने कैप्शन लिखा है, ‘सुरैया आ रही है जान लेने!’

उल्लेखनीय है कि विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्मस द्वारा निर्मित ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ अगले महीने आठ नवम्बर को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी। इस फिल्म में दो बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान साथ दिखाई साथ दिखाई देंगे। इन दोनों के अलावा फिल्म में कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास ‘कंफेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है। यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है। इससे पहले ‘धूम 3’, ‘बैंग बैंग’, ‘बाहुबली 2’ व ‘पद्मावत’ को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया।