कुमार सानू की बेटियों संग गाएंगे सोनू निगम

0
659

नई दिल्ली, बॉलीवुड गायक सोनू निगम कुमार सानू की बेटियां शैनन और एनाबेल के साथा गाना गाते नज़र आएंगे। शैनन ‘के सिस्टर्स’ नाम के बैनर तले अपनी बहन एनाबेल के साथ अपने गाने लिखती हैं। उन्होंने साथ मिलकर ‘ओएमटी’ लिखा है, जिसमें सोनू निगम भी उनके साथ गाना गाते दिखाई देंगे।

सोनू निगम ने कुमार सानू की बेटियों के साथ गाने की चर्चा पर कहा कि दोनों बहनें साथ में एक ताकत की तरह हैं। एनाबेल गीत के बोल लिखती हैं और शैनन के लिए चीजों का प्रबंध करती हैं। शैनन एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं और शैनन व एनाबेल दोनों साथ में एक ताकत जैसी हैं। शैनन के पास आवाज और संगीत की प्रतिभा है।

शैनन ने कहा, यह गाना ‘टीन लव’ है। यह गाना पांच दिसंबर को रिलीज होगा। वहीं एनाबेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सोनू निगम के साथ जुड़ने से यह गाना इतना खास हो जाएगा। उन्होंने कहा, उनका साथ गाना गाना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। इस सोलो गाने को हमने एक डुएट बनाया है।

उल्लेखनीय है कि मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के गानों को गाकर संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले सोनू निगम आज म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। ‘रफी की यादें’ अलबम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनू को मॉडर्न रफी भी कहा जाता है। 1992 में ‘आजा मेरी जान’ मूवी से फिल्मी करियर शुरू करने वाले सोनू निगम ने रोमांटिक, सैड और डिवोशनल समेत सभी तरह के गाने गाए हैं। यूं तो उनके 26 साल के सिंगिंग करियर में सैकड़ों ऐसे गाने हैं, जो प्रशंसकों की जुबान पर हैं।