दून में बनेगा 300 बेड का जच्चा-बच्चा अस्पताल: सीएम

0
664
दून मेडिकल कॉलेज

देहरादून, जल्द ही राजधानी में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आएंगी। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी नेत्र चिकित्सालय  में आयोजित आयुष्मान भारत योजना के लांचिंग कार्यक्रम में नगर में 300 बेड का जच्चा-बच्चा अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की । दून के नामी व्यवसायी आॅबराय परिवार ने इसके लिए 15 बीघा जमीन उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है। मुख्यमंत्री ने मलेरिया उन्मूलन की कार्ययोजना 2018-2020 का भी लोकार्पण किया।

दून अस्पताल में आईसीयू यूनिट जल्द
बीते दिनों दून अस्पताल में सुविधाओं और संसाधनों की कमी के चलते हुए जच्चा-बच्चा की मौत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है। उनका कहना है कि अस्पताल निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस अस्पताल में कैंसर के इलाज की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कालेज अस्पताल में जल्द एक आईसीयू यूनिट की भी शुरूआत की जाएगी। पौड़ी अस्पताल में रविवार से ही टेली कार्डियोलाजी शुरू हो चुकी है। हाल में टेली मेडिसिन की भी शुरूआत की जा चुकी है।
डॉक्टरों के लिए नई शुरूआत
उन्होंने कहा कि यह डॉक्टरों के लिए भी एक नई शुरुआत होगी। पौड़ी में पहले ट्रांजिट हॉस्टल का शिलान्यास भी किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर करने का प्रयास किया गया है। पहले पचास फीसदी की कमी थी पर अब यह आंकड़ा 75 फीसद तक आ गया है। सीएम ने कहा कि तकनीक के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र तक सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया गया है। टेली रेडियोलाजी, टेली मेडिसिन और अब टेली कार्डियोलाजी इसी की एक शुरुआत है।