बीसीसीआई के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली

0
605

कोलकाता,  भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष बनाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि गांगुली को सर्वसम्मति से बीसीसीआई अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई। आपके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। आपने भारत और बंगाल को गौरवान्वित किया है। हमें बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) अध्यक्ष के रूप में आपके कार्यकाल पर गर्व था। आपकी नई पारी शानदार रहने की उम्मीद है।

इस बारे में जब सौरभ गांगुली से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनके पास कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है और इस समय का वह भरपूर इस्तेमाल करेंगे।