केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिला स्पर्श गंगा परिवार का प्रतिनिधिमंडल 

0
946
ऋषिकेश,  स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक के नेतृत्व मे उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। यह जानकारी अभियान की ऋषिकेश की संयोजक सरोज डिमरी ने बुधवार को दी।
उन्हाेंने बताया कि, “आज नई दिल्ली में भेंट वार्ता के दौरान राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को बताया कि स्पर्श गंगा की टीम भारत ही नही विश्व के कई देशों में मां गंगा,यमुना सहित अन्य नदियों की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए कार्य कर रही है। इनके साथ ही पर्यावरण संरक्षण,हिमालय बचाओ,स्वच्छ भारत,जल संरक्षण आदि विषयों पर रैलियों,गोष्ठियों एवं सेमिनार आदि के माध्यम से जन-जन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।”
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री शेखावत ने स्पर्श गंगा अभियान से जुड़ी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, “जल की एक एक बूंद अनमोल है। जल जीवनदायिनी है। पानी बर्बाद न हो यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है।” कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और गंगा को निर्मल स्वच्छ रखने का संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब इसकी स्वच्छता को एक जनभागीदारी वाले आंदोलन के रूप में लिया जाये।”