गैरसैंण में सत्र की तैयारियों को लेकर स्पीकर ने दिए निर्देश

0
1008

देहरादून। भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में सात दिसम्बर से प्रस्तावित उत्तराखण्ड विधानसभा के सत्र के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने को लेकर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नजर नहीं आनी चाहिए।
मंगलवार को विधान सभा परिसर में स्पीकर ने शासन व विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न विषयों पर गहनता से चर्चा की गई। इसमें बिजली की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही जरनेटर और हाउस के अन्दर हीटर की व्यवस्था की जानी है। जल आपूर्ति के लिए 1200 किलोलीटर के दो टैकों के अलावा 10 अतिरिक्त टैक की व्यवस्था होगी, जिससे 15,000 लोंगों को पानी की आपूर्ती होनी है। सत्र के दौरान प्रत्येक विभाग के सचिव के अलावा तीन अन्य अधिकरियों को ही मौजूद रहने की अनुमति होगी ताकि कम लोगों के होने से व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित हो पाएं। उन्होंने कहा कि विधायकों और मंत्रियों के रहने के लिए विधानसभा भवन भराणीसैण में 60 कमरे पूर्ण रूप से तैयार हैं। अधिकारी, स्टाफ और मीडिया के लिए गैरसैण, कर्णप्रयाग, आदि बद्री, गौचर और कालेश्वर के गढ़वाल मण्डल विकास के गेस्ट हाउस मुहैया होंगे। साथ ही लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस को जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों के लिए रहेंगे। बर्फ गिरने की स्थित सड़क यातायात को सुचारु रखने के लिए स्नो कटर की व्यवस्था की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कहा कि सत्र के दौरान वाईफाई और मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था सुचारू रखी जाए। उन्होंने कहा कि इन्टरनेट व्यवस्था ठीक न होने के कारण सदन भी प्रभावित होता है और मीडिया के लिए भी यह समस्या का विषय है। सत्र के दौरान गैरसैण में उपस्थित सभी मंत्री, विधायक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी चमोली को अपने स्तर से कूपन व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही कुमाऊ मण्डल एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम को आपसी सांमजस्य से खाने की व्यवस्था को ठीक से करने के लिए कहा गया। विधान सभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि शीत कालीन समय होने के कारण ठण्ड का देखते हुए डाक्टरों की समुचित व्यवस्था की जाए, सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को अलर्ट रखा जाए। साथ ही इमरजेन्सी के लिए स्वास्थ्य मोबाइल वैन 108 की उचित व्यवस्था व हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था रखी जाए। अस्थाई एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था को गम्भीरता से लिया जाए। अन्त में विधान सभा अध्यक्ष ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में विधानसभा सचिव जगदीश चंद, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव राज्य सम्पत्ति विभाग, सभी विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव, आयुक्त गढ़वाल मण्डल दिलीप जावलकर, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी आदि मौजूद रहे।