दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा को स्पीकर ने किया सम्मानित

0
1045

ऋषिकेश। विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने ऋषिकेश की होनहार दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा गोयल को खेल प्रतियोगिताओं में उच्च प्रदर्शन के लिए गुरुवार को अपने कैम्प कार्यालय में सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने नीरजा को तहेदिल से बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि ऋषिकेश की होनहार खिलाड़ी ने उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। अन्य लोग भी इसी तरह से सपनों को हकीकत बनाने की दिशा में आगे बढ़े। आज नीरजा को अपने बीच पाकर मैं अपने आप को भी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि मैदान पर उतरकर और चुनौती पेश करके देश को गौरवांवित करने के लिए क्या करना होता है।
दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बनारस में आयोजित नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। नीरजा बीते वर्ष जयपुर में आयोजित पैरा वालीबॉल चैंपियनशिप में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीत चुकी है। ऋषिकेश में अपने भाई के साथ दुकान में हाथ बंटाने वाली 37 वर्षीय नीरजा गोयल बचपन से ही पोलियो से ग्रसित रही। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी।