कुंभ मेले में होंगे सुरक्षा के विशेष इंतजाम : आईजी

0
543

हरिद्वार,  इस बार कुंभ मेले की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होगी। अन्य स्नान पर्वों से हरिद्वार महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था थोड़ी अलग है। हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क एवं पहाड़ के बीच मां गंगा का उद्गम स्थल है। सीमित स्थान होने के कारण भीड़ को नियंत्रण करना चुनौती भरा होता है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले जगहों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम महाकुंभ मेले में किए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने दी।

आईजी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस की तैनाती के साथ होमगार्ड, पीआरडी एवं सामाजिक संस्थाओं के लोगों से भी कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में मदद ली जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा अनुभवी अधिकारियों की सेवाएं भी ली जाएंगी। महाकुंभ मेले में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंधों को लागू कराया जाएगा। कुंभ क्षेत्र के उन क्षेत्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण के कारण परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। अतिक्रमण को भी सुनियोजित तरीके से हटाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में उत्तराखण्ड पुलिस के अलावा होमगार्ड और पीरआरडी के जवानों की हजारों की संख्या में तैनाती करनी की तैयारियां की जा रही हैं।

आईजी ने कहा कि तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों से भी मेले की व्यवस्था को लेकर निरंतर विचार विमर्श प्रभावी रूप से किया जा रहा है। कुंभ मेला अधिकारियों से समय-समय पर मेला क्षेत्र की आ रही परेशानियों को हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। निश्चित रूप से महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।