उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सात जनवरी को

0
1361
उत्तराखंड विधानसभा
देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सात जनवरी को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विशेष सत्र आहूत होने के संबंध में अधिसूचना जारी कर जानकारी दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सात जनवरी को एक दिन का विशेष सत्र आहूत किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा संविधान में दी गई व्यवस्था के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण बढ़ाने की व्यवस्था की गई है इसे सभी राज्यों की विधानसभाओं से पारित कराया जाना जरूरी है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इसीलिए एक दिन का विशेष सत्र उत्तराखंड विधानसभा में भी आहूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि सात जनवरी को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षण की अवधि को बढ़ाया गया है, इसे अब राष्ट्रपति जी ने अनुमोदन देना है जिसके लिए सभी राज्यों की विधानसभाओं से इसे पारित कर केंद्र को भेजा जाना है।