चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशंसकों के लिए किया विशेष ट्रेन का प्रबंध

0
597

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रशंसकों के लिए एक विशेष ट्रेन ‘व्हिस्ल पोडी एक्सप्रेस’ का प्रबंध किया है। इस ट्रेन के जरिए प्रशंसक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच देखने के लिए पुणे जा सकेंगे।

लंबे समय से चल रहे कावेरी मुद्दे पर विवाद के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले चेन्नई से पुणे स्थानांतरित कर दिये गए हैं, जिसके कारण चेन्नई ने ‘व्हिस्ल पोडी एक्सप्रेस’ का प्रबंध किया।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई को अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को खेलना है। चेन्नई की टीम तीन में दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई की टीम आईपीएल में वापसी कर रही है।