नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर पुरी-अमृतसर के बीच विशेष रेलगाड़ी

0
756

नई दिल्ली, सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर रेलवे पुरी और अमृतसर के बीच नौ नवम्बर से एक विशेष रेलगाड़ी चलाएगा। यह रेलगाड़ी शनिवार को पुरी से और मंगलवार को अमृतसर से चलेगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार, रेलगाड़ी संख्या 08427 पुरी-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी शनिवार 9 नवम्बर को पुरी से रात्रि 11.35 बजे रवाना होगी और सोमवार को रात्रि 11.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या  08428 मंगलवार 12 नवम्बर को अमृतसर से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके गुरुवार को रात्रि 10.30 बजे पुरी पहुंचेगी।

दो वातानुकूलित थ्री टीयर, पांच शयनयान श्रेणी,  11 जनरल और दो द्वितीय श्रेणी सह सामानयान वाली यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में खुर्दा रोड,  भुवनेश्वर, नारज मारथापुर, ढेंकानाल, अंगुल, रायराखोल, सम्भलपुर, बड़गढ़ रोड, बालानगीर, तितलागढ़, कांटाबाजी, खैरा रोड, रायपुर, भाटापारा, उसालापुर, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुरवाड़ा, सागर, आगासोद, झांसी, आगरा छावनी, नई दिल्ली, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।