मुंबई, सोशल मीडिया पर आज सनी देओल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पंजाब में अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट रही, लेकिन मुंबई में सनी देओल की टीम की ओर से इसे लेकर कोई साफ बात सामने नहीं आई। सनी के चुनाव लड़ने को लेकर सनी देओल की टीम से संपर्क किया गया, तो कहा गया कि सनी इस वक्त उपलब्ध नहीं है और टीम अपनी तरफ से इस मामले में कोई बात नहीं करना चाहती। सनी देओल ने कुछ दिनों पहले अपनी पिछली फिल्म भैयाजी सुपर हिट के रिलीज से पहले प्रमोशन के दौरान जब मीडिया से बातचीत की थी, तो राजनीति में आने की बात को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था।
सनी ने उस वक्त कहा था कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। सनी ने उस वक्त अपने पापा धर्मेंद्र के लिए चुनाव प्रचार किया था, जब धर्मेंद्र ने राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। पिछले संसदीय चुनावों में सनी देओल ने उत्तर प्रदेश के बागपत में जाकर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सत्यपाल सिंह के लिए भी चुनाव प्रचार किया था।
सनी का कहना है कि, “राजनैतिक दलों में उनके कई मित्र हैं, लेकिन वे इस राजनीति से खुद को दूर रखना चाहते हैं।” सनी के एक करीबी दोस्त ने इन चुनावों में अमृतसर से चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर ये माना कि कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने सनी से संपर्क किया था। इन दोस्त का मानना है कि कांग्रेस ने सनी से चुनाव प्रचार के लिए कहा था, जबकि भाजपा चाहती है कि सनी चुनाव लड़ें, क्योंकि उनके पिता धर्मेंद्र भी भाजपा के सांसद रहे हैं। हेमा मालिनी भी मथुरा सीट से भाजपा की सांसद रही हैं।
सनी देओल के दोस्त के मुताबिक, उनको नहीं लगता कि सनी इस वक्त चुनाव लड़ने की सोचेंगे, क्योंकि इस वक्त उनका सारा ध्यान अपने बेटे करण की लांचिंग फिल्म पल पल दिल के पास को पूरा करने में है। इस फिल्म को वे इसी साल रिलीज करना चाहते हैं। धर्मेंद्र के बारे में तो स्पष्ट है कि उन्होंने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है, जबकि हेमा मालिनी के एक बार फिर से चुनाव में आने की पूरी संभावना है।