स्पाइसजेट का शुद्ध घाटा बढ़कर 38 करोड़

0
857

मुंबई,  सस्ती विमान सेवा प्रदान करनेवाली स्पाइसजेट लिमिटेड ने 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। इस तिमाही में विमानन कंपनी का शुद्ध घाटा 38.06 करोड़ रुपये हो गया है। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 175.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय हालांकि बढ़कर 2,270.81 करोड़ रुपये हो गई है। विगत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,886.34 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की थी।

किफायती हवाई सेवा प्रदान करनी वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बाजार नियामक को सूचित किया है कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 38.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी की बोर्ड बैठक में तिमाही नतीजों को पेश किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की बढ़ती कीमत, रुपये की विनिमय दर में कमजोरी और 63.5 करोड़ रुपये के एकबारगी प्रावधान किए जाने से विमानन कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि स्पाइसजेट का ईंधन खर्च वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 534,30 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में बढ़कर 812.40 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध आय 20 प्रतिशत बढ़कर 2,277.80 करोड़ रुपये रही है। अप्रैल-जून 2017 में कंपनी को 1,886.30 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था।