खेल जगत ने ‘अभिनंदन’ का किया स्वागत

0
938

नई दिल्ली, विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से सकुशल स्वदेश लौटने का खेल जगत ने स्वागत किया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक हीरो इन चार शब्दों से कहीं बड़ा होता है। आपका साहस और नि:स्वार्थ भाव, हमारे हीरो हमें खुद पर भरोसा करना सिखाता है। वेलकम होम अभिनंदन।’

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘सच्चे हीरो, आपको सलाम करता हूं। जय हिंद।’

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनंदन के स्केच को पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, हमें आप पर गर्व है। आपकी योग्यता, पराक्रम और साहस को सलाम करता हूं। वेलकम बैक अभिनंदन। हमें आपसे प्यार है और आपके कारण हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।’

तेज भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन का स्वदेश में हार्दिक अभिनंदन और उनकी वीरता को सलाम।’

इनके अलावा ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने ट्वीट किया, ‘वेलकम बैक विंग कमांडर अभिनंदन… आप हमारे सच्चे हीरो हो। आपकी बहादुरी के लिए देश आपको सलाम करता है। जयहिंद।’

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता व भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ट्वीट किया, ‘स्वदेश लौटने पर विंग कमांडर अभिनंदन आपका स्वागत है। देश आपको सलाम करता है। जय हिंद।’