एसआरएचयू की स्टूड़ेंट ने जीता इंडिया ड्रोन फेस्टिवल क्विज

0
1309

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) की बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) की स्टूडेंट अभिलाषा ने देहरादून में आयोजित डंडिया ड्रोन फेस्टिवल 2.0 में प्रथम पुरस्कार जीता। राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने इस उपलब्धि के लिए अभिलाषा को सम्मानित किया।

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) और उत्तराखंड ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से आईटी पार्क स्थित सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में दो दिवसीय इंडिया ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों सहित करीब 27 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तकनीकी आधार पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में एसआरएचयू की बीटेक कंप्यूटर साइंस के थर्ड ईयर की स्टूडेंट अभिलाषा ने प्रथम पुरस्कार जीता। अभिलाषा ने बताया कि उत्तराखंड समेत अन्य पर्वतीय राज्यों में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ी है। तकनीक से युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही तकनीकी का इस्तेमाल कर युवा अपने देश व प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि एसआरएचयू का फोकल स्टूडेंट्स के ओवरऑल डेवलेपमेंट पर है। अभिलाषा की उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान प्लेसमेंट सेल की ओर से दलबीर सिंह, फरहान खान, फैकल्टी अर्पित गोयल, धीरेश सोनी आदि मौजूद रहे।

फैकल्टी कैटेगरी में धीरेश ने जीता प्रथम ने पुरस्कार

इंडिया ड्रोन फेस्टिवल में फैकल्टी कैटेगरी में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की फैकल्टी धीरेश सोनी ने प्रथम पुरस्कार जीता। धीरेश एसआरएचूय में बीटेक कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर हैं।