जनसेवा को समर्पित एसआरएचयू तोली पॉलीटेक्निक कॉलेज

0
906

तोली पौड़ी- हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी राम के पैतृक गांव तोली में नवनिर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज को जन सेवा को समर्पित कर दिया गया है। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के इस पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन का लोकर्पण बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, लैंसडॉन विधायक दिलीप सिंह रावत व कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने संयुक्त रुप से किया।

एचआईएचटी संस्थापक डॉ.स्वामी राम की जन्मस्थली तोली, पट्टी मल्ला बदलपुर, ब्लॉक जयहरीखाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय प्रदेश में न सिर्फ साक्षरता आंदोलन चला रहा है बल्कि उससे भी आगे बढ़ते हुए राज्य के विकास को नई दिशा प्रदान कर रहा है।

इससे पहले ट्रस्ट के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने ट्रस्ट के गौरवमयी इतिहास की जानकारी देने के साथ कहा कि तोली में जल्द ही पॉलीक्लीनिक सेवा भी शुरू की जाएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्वामी राम जी ने पहले तोली से पूरी दुनिया को अध्यात्मा की रोशनी दी। अब भविष्य में पहाड़ के लिए शिक्षा की अलख भी अब यहीं से जगेगी। दूरस्थ गांव तोली में एसआरएचयू का पॉलीटेक्निक उन विश्वविद्यालयों के लिए भी नजीर होगा जो सिर्फ मैदानी क्षेत्रों को ही तरजीह देते हैं। यह कॉलेज शिक्षा देने के साथ पलायन को भी रोकेगा। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा जिनकों उच्च शिक्षा के लिए शहरों में जाना पड़ता है उनकों यहां शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। डॉ. विजेंद्र चौहान ने सभी मौजूद लोगों को धन्यवाद प्रस्ताव दिया जबकि संचालन गणेश कुकसाल ने किया। इस दौरान डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.रेनू धस्माना, साधना मिश्रा, रजिस्ट्रार नलिन भटनागर, आरडीआई निदेशक, बी. मैथली, आदि मौजूद रहे।

विंभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित किया
इस अवसर परमानंद बलोदी, महेंद्र कुंवर, विनोद जैन, दिनेश असवाल, बृजेश गौड़, बंसीधर खंतवाल, मंगल सिंह नेगी, लाल सिंह बिष्ट, विनोद चौहान, धर्मेंद्र सिंह नेगी को सम्मानित किया गया।

600 ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आसपास के गांव से आए हजारों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में फिजिशियन डॉ. प्रशांत गुप्ता, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शबा शमीम, व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.दिवाकर प्रताप, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.श्वेता व रेडियोलॉजिस्ट डॉ.आस्था धनेजा व नर्सिंग स्टाफ से वाईएस रावत व सतीश ने सेवा दी। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाईयां भी दी गई।

ब्रह्मकमल सांस्कितक कला संगम’ ने बिखेरे गढ़ संस्कृति के रंग
ब्रह्मकमल सांस्कृतिक कला संगम संस्था के कलाकारों ने कलाकारों ने हास्य नाटिका पेश कर तालियां बटोरीं। ‘दैणा होया जाये खोली का गणेशा’ मनमोहक गणेश वंदना से नृत्य प्रस्तुतियों की शुरुआत की। इसके बाद गढ़वाली भक्ति गीत ‘जय भोले शंकर’, ‘रसीलो-रसीलो पहाड़’ और ‘मेरो रसीलो व पो सत्तू का छूता’ जैसे लोकगीतों पर शानदार नृत्य किया। कलाकारों ने गढ़वाल का प्रसिद्ध थडिया, चैफूला लोक गीत ‘ग्वीराला फूला’ गाकर समां बांध दिया। वहीं, हंसी-मजाक से भरा गीत ‘म्यर बुड़ को ब्या छू रे…’ गाया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। समारोह में उत्तराखंड के प्रसिद् लोक कलाकार भतरौंजी पंत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।