इसी सत्र में ऋषिकेश में खुलेगा श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी का कैंपस

0
834

ऋषिकेश, लंबे समय से इंतजार कर रहे मैदानी इलाकों के छात्रों के लिए एक खुशखबरी अब उन्हें श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी की किसी भी जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। टिहरी बादशाहीथौल के बाद अब ऋषिकेश के पीजी कॉलेज में श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी का कैंपस खोला जा रहा है, जिससे छात्रों की मुसीबतें अब कम होने के आसार हैं।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्षता में विधानसभा भवन में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर की ऋषिकेश मे स्थापना की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव एवं उच्च शिक्षा सचिव डॉ रणवीर सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित हुए ।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विगत कई दिनों से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिषद की स्थापना के लिये विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल  प्रयासरत रहे हैं ।देहरादून में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि इसी सत्र से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर के लिए पंडित ललित मोहन ऑटोनोमस राजकीय महाविद्यालय, ऋषिकेश में अस्थाई तौर पर परिसर का निर्माण किया जाएगा ।  जिसके लिए  अध्यक्ष विधानसभा प्रेम चंद्र अग्रवाल जी  ने विधायक निधि से 10 लाख  रुपए जबकि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने स्तर से 5 लाख रुपए एवं श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के माध्यम से 25 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी ।

विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि, “अस्थाई तौर पर पंडित ललित मोहन शर्मा ऑटोनॉमस राजकीय महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर की स्थापना की जाएगी जिससे महाविद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा।”

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि, “पंडित ललित मोहन ऑटोनॉमस राजकीय महाविद्यालय का शीघ्र स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा साथ ही छात्र-छात्राओं को इसी सत्र से महाविद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश भी दिलवाए जाएंगे।”

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  एवं उच्च शिक्षा सचिव डॉ रणवीर सिंह, सचिव उच्च शिक्षा डॉ अशोक कुमार, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू एस रावत, देहरादून के जिलाधिकारी श्री मुरुगेशन, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो0 जे सी घिड़ियाल, पंडित ललित मोहन ऑटोनॉमस राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 माहेश्वरी ,उप वन संरक्षक देहरादून राजीव धीमान, मुख्य वन संरक्षक मनोज चंद्रन, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ दीपक भट्ट, नोडल अधिकारी डॉ हेमंत बिष्ट मौजूद रहे।