श्री झंडे जी मेले की तैयारियां पूरी

0
1287

(देहरादून) सोमवार से शुरू हो रहे श्री झंडे जी मेले में शामिल होने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में संगतें दरबार साहिब पहुंचने लगीं हैं। शनिवार तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरबार साहिब पहुंचे। मेला समिति का कहना है कि इस बार करीब 10 लाख श्रद्धालु झंडा साहिब के दर्शन करने पहुंचेंगे। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पुसिल प्रवक्ता ने बताया कि झंडा जी मेला के दौरान भारी संख्या में श्रदालुओं के आने के मद्देनजर मेला परिसर व उसके आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए है। मेला परिसर पर सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर को बनाया गया है। साथ ही मेला परिसर में अस्थायी थाना भी बनाया गया है। इसमें प्रभारी के तौर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली को नियुक्त किया गया है। मेला परिसर व उसके आस-पास के क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सहारनपुर चौक, गउ घाट तिराहा, दर्शनीगेट, मोची वाली गली, भंडारी चौक (गुरुद्वारा की ओर आने वाले सभी मार्गों) पर बैरियर स्थापित कर सभी वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है। साथ ही आंवाछनीय तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए मेला परिसर में सादे वस्त्रों में पुलिस बल भी तैनात रहेगी।
यातायात का भारी दबाव होने के पर निरंजनपुर मण्डी से सहारनपुर चौक की ओर और बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा।