टी-सीरीज के जश्न में शामिल हुईं श्रीदेवी

0
821

टी-सीरिज के भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने गुरुवार की शाम को ‘कभी यादों में नाम’ की एलबम का जश्न मनाया। इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर श्रीदेवी मौजूद थीं, जिन्होंने इस एलबम के वीडियो में काम किया है।
इस वीडियो में श्रीदेवी के साथ काम करने वाले एक्टर मोहित मल्होत्रा, कैमरामैन समीर आर्य और निर्देशक आशीष पांडा सहित पूरी टीम मौजूद थी। ये एलबम मां-बेटे की कहानी पर है, जिसकी संवेदनाओं को सबने पसंद किया। श्रीदेवी और दिव्या, दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे हर परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, जिनकी देखभाल में खास तौर पर मां अपना सब कुछ न्यौछावर कर देती हैं।