नई दिल्ली, भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत जापान ओपन से बाहर हो गए हैं। क्वार्टरफाइनल मैच में एक बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबले में श्रीकांत को दक्षिण कोरिया के ली डोंग केयुन ने शिकस्त दी। श्रीकांत के हार के साथ ही इस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
केयुन ने एक घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में श्रीकांत को 19-21, 21-16, 21-18 से शिकस्त दी। मैच में धीमी शुरूआत करने वाले श्रीकांत ने पहले गेम में शानदार खेल का प्रदर्शन कर पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया,लेकिन इसके बाद केयुन ने शानदार वापसी करते हुए बाकी दो गेम जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके पहले एचएस प्रणय और पीवी सिंधु भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए थे। सिंधु को गुरूवार को खेले गए दूसरे दौर के महिला एकल मुकाबले में चीन की फांग्जी गाओ ने 55 मिनट तक चले मुकाबले 21-18, 21-19 से शिकस्त दी थी,जबकि प्रणय को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14,21-17 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।