रेलवे निगम ने 20 करोड़ की दी है मंजूरी
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत गंगानाली श्रीकोट में स्टेडियम और प्रेक्षागृह निर्माण के लिए कुल 20 करोड़ धनराशि की मंजूरी दी है।
बुधवार को सचिवालय स्थित सभाकक्ष में श्रीनगर विधानसभा की समीक्षा बैठक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, राजस्व, विद्यालयी शिक्षा व रेल निगम के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत गंगानाली श्रीकोट में स्टेडियम निर्माण किया जायेगा। जिसके लिये रेल निगम ने 12 करोड़ रुपये की धनराशि दी जायेगी। इसके साथ ही रेल निगम श्रीनगर में प्रेक्षागृह के निर्माण के के लिए 8 करोड़ की धनराशि प्रदान करेगा। वहीं रेल निगम के अधिकारियों ने रामलीला मैदान श्रीनगर के सौंंदर्यीकरण व ठंडी रोड के निर्माण करने के लिए सहमति दी।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाते हुए क्षेत्र के क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत आपदा मद एवं विधायक निधि से कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कहा गया कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में नये पंचायत भवनों का निर्माण व पूर्व से निर्मित पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है, क्षेत्र के विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत आपदा मद और विधायक निधि से करने की सहमति बनी। मंत्री ने प्रत्येक पंचायत में सार्वजनिक शौचालय व सार्वजनिक पुस्तकालय बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, प्रभारी सचिव राजस्व सुशील कुमार, अपर सचिव व निदेशक पंचायतीराज एससी सेमवाल, जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गब्र्याल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अपर आयुक्त राजस्व बीएल राणा आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।