जिम संचालको एवं जिम ट्रेनरों को एसएसपी की हिदायत

0
825

पुलिस लाईन देहरादून में एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के जिम संचालको एवं जिम ट्रेनरों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्टि के दौरान एसएसपी ने सभी जिम ट्रेनरो को हिदायत दी की वे जिम में आने वाले बच्चो को किसी प्रकार के स्टेराँइड व इनेजेक्शन लेने की सलाह कदापि न दे तथा उन्हे बताये कि स्टेराँइड का प्रयोग शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।

“इसके प्रयोग से आप कम समय में शरीर तो बदल सकते है पर इसके प्रभाव शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक है,” यदि उनके जिम में आने वाले बच्चे किसी प्रकार की नशीली दवाईयों या इन्जेक्शनों का प्रयोग कर रहे है तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को दे। साथ ही बच्चो को नशे की प्रवर्ति से दूर रखते हुए उनको समझाये कि, “वे कम समय में अपने शरीर को नही बदल सकते, इसके लिए समय व मेहनत दोनों की आवश्यकता होती है।”

इसके अतिरिक्त गोष्टि में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित जिमों का समय-समय पर निरीक्षण करे तथा निरीक्षण के दौरान यदि किसी जिम संचालक द्वारा अनावश्यक रूप से स्टेराँइड एवं इन्जेक्शनों का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आये तो संबंधित जिम संचालक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जाए।