बाल मजदूरी है समाज के लिये बड़ी चुनौती: एसएसपी देहरादून

0
1016

शनिवार को  पुलिस लाइन देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कि अध्यक्षता में बाल सरंक्षण के सम्बन्ध मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जनपद के सभी एनजीओ संचालक, बाल सुधार से सम्बन्धित कार्य करने वाली संस्थायें आदि के  पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल द्वारा बाल श्रम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक बड़ी समस्या बताया, तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर, जो बाल श्रम में लिप्त हों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गयी। इसके अलावा जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व उसके अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा की गयी कार्यवही से भी सभी को अवगत कराया गया, साथ ही स्कूल कॉलेजों के आसपास तम्बाकू, सिगरेट आदि विक्रय करने वाले दुकानदारों को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नशीला पदार्थ विक्रय न करने व तम्बाकू से होने वाले नुकसान का चेतावनी बोर्ड आवश्यक रुप से लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा स्कूल/कॉलेजों में जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान में सभी एनजीओ संचालकों के सहयोग प्र्दान करने को कहा गया। पुलिस द्वारा आयोजित कि गयी बाल संरक्षण की उक्त गोष्ठी की उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा सराहना कि गयी तथा प्रत्येक 02 माह में इस प्रकार कि गोष्ठी आयोजित करने का सुझाव दिया गया। इस सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर सूचना जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर (नोडल अधिकारी) व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।