(देहरादून) एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमान ने थाना क्लेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत चेकपोस्ट आशारोड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था, वाहन चेकिंग, यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
एसएसपी ने थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन को निर्देशित किया कि रात्रि बारह बजे से सुबह छह बजे तक शहर से बाहर जाने वाले व शहर में आने वाले वाहनों को वीसीडीएस एप के माध्यम से भली-भांति चेक किया जाए। चेकपोस्ट से आवागमन करने वाले वाहन सीसीटीवी की निगरानी में आए।
आशारोड़ी चेकपोस्ट के एंट्री पॉइंट एवं एग्जिट पॉइंट पर लगे कैमरा को इस प्रकार सेट किया जाए कि प्रत्येक वाहन कैमरे की रडार पर आ जाएं। चेकपोस्ट के दोनों तरफ पोस्ट बनाई जाए, जिसमें रात्रि में पीएसीबल की तैनाती की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए की चेकपोस्ट से कोई भी ओवरलोड वाहन शहर में प्रवेश ना करें।