आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, ने थाना रायपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा थाना कार्यालय, मालखान, भोजनालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने सलामी गार्द में नियुक्त कर्मचारियो के टर्न आउट व शस्त्राभ्यास का निरीक्षण किया गया।
उसके पश्चात उनके द्वारा थाने पर रखी पत्रावलियों, मफरूर रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर एवं जिला बदर किये गये अपराधियो के बारे में थानाध्यक्ष से जानकारी ली गयी तथा थाना परिसर में पडे लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिये थानाध्यक्ष रायपुर को निर्देशित किया गया, साथ ही मालखाने में रखे माल मुकदमाती व पुराने रिकॉर्डो के सही प्रकार से रखरखाव के लिये थानाध्यक्ष रायपुर को निर्देशित किया गया।
शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी शस्त्रों का बारीकी से निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों से शस्त्रों के संबंध में जानकारी ली गई। इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने थाना परिसर में स्थित सरकारी आवासों का निरीक्षण किया गया तथा आवासों के रख रखाव एवं सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर में थाना रायपुर में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें उनके द्वारा उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान श्रीमती जया बलूनी क्षेत्राधिकारी डालनवाला व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।