ईद पर एसएसपी ने दिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

0
661

हरिद्वार, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहाकि ईद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है। सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षत्रों का भ्रमण कर किसी भी प्रकार के विवाद को शीघ्र सुलझाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में सम्भ्रान्त नागरिकों एवं शान्ति समिति के सदस्यों की गोष्ठियां भी आयोजित करें। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग लिया जाये। थाना क्षेत्र के गुण्डा, असामाजिक तत्वों एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वो को चिह्नित कर उनके प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें। एसएसपी ने कहा कि इस दौरान सभी पूजा स्थलों, धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, ईदगाहों पर समुचित पुलिस व्यवस्था कर शान्ति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएं।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व स्थानों पर दिन एवं रात्रि लगातार संघन पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाये। कहाकि किसी प्रकार की घटना, विवाद, तनाव की जानकारी होने पर थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करें। ईद के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस कार्यालय की शाखाओं एवं पुलिस लाईन से रिजर्व पुलिस बल से चैकियों को अतिरिक्त पुलिस बल आवंटित किया गया। जिसमें निरीक्षक 03, उप निरीक्षक 32, हे. कां. 04, कां0 113, म.कां. 20. एपी गार्द 09, टीयर गैस 06, फायर टैंकर 05, कां. टीपी 10, 02 कम्पनी, 02 प्लाटून पीएसी शामिल हैं।