एसएसपी ने लिया दीपावली के अवसर पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

0
726

दीपावली/धनतेरस पर्व के अवसर पर शहर की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिसमें एसएसपी ने  प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, पटेलनगर से बल्लीवाला से बल्लूपुर चौक तक, बल्लूपुर से बिंदाल पुल से घंटाघर तक यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को त्यौहार के दौरान सतर्क एवं भ्रमणशील रहनें एवं अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान विधानसभा तिराहे पर नियुक्त कांस्टेबल दीपक कुमार को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिलने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

इसके अतिरिक्त ड्यूटी के दौरान पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों उ.नि. दयाल सिंह, का. आशा लाल, का. अमित रावत हॉक मोबाइल, का. जितेंद्र आई.आर.बी.), हे.का. भीम सिंह, का. प्रमोद प्रभात कट, उ.नि. दीवान लाल, का. खलील जावेद, का. वीरेंद्र हॉक मोबाइल को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।