स्नान से पूर्व व्यवस्थांए दुरुस्त करने के निर्देश

0
595

हरिद्वार, सोमवती व मौनी अमावस्या स्नान पर्व को देखते हुए एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी ने मेला ड्यूटी में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ  ली बैठक में मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए।सोमवती व मौनी अमावस्या का स्नान चार फरवरी को होगा। इस कारण स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एसएसपी ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में मेले में नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारियों से मेले की समीक्षा बैठक ली।

एसएसपी ने प्रभारी मेला एसपीसीटी कमलेश उपाध्याय से अब तक की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए शेष व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, “वह संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र का भ्रमण कर नगर निगम, विघुत विभाग, स्वास्थ विभाग, जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समनव्य बनाते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ साथ सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को पूर्ण करें। जिससे स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न न हो। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हरकी पैडी अन्य स्थानों पर बीडीएस एंव डाग स्काड़ से गहनता से चौकिंग अभियान चलाया जाये।”

निरीक्षक अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया कि वह संवेदनशील स्थानों पर अभिसूचना कर्मियों को चैकिंग फ्रिसकिंग के लिए तत्काल नियुक्त करें। प्रभारी मेला सैल को निर्देशित किया कि वह संवेदनशील स्थानों पर पुराने एंव अनुभवी पुलिस अधिकारी व कर्मवारियों की डयूटी लगाये। कहाकि जो स्थान पूर्व में संवेदनशील रहे हैं उन स्थानों पर प्रर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स नियुक्त की जाये। साथ ही हाईवे पर जाम लगने वाले प्वांइटों पर अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर नियुक्त कराया जाये। इसके साथ ही एसएसपी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्लान भी कडाई से लागू करने के निर्देश दिए।