26 मई को होगा सेंट जार्ज कालेज की नए बिल्डिंग का उद्घाटन

0
6090

देश के मशहूर स्कूल सेंट जार्ज कालेज, मसूरी के नए स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन समारोह 26 मई को होना निश्चित हुआ है। इस मौके पर स्कूल के पुराने छात्र बिशप पैट्रिक नायर के हाथों से शाम 6 बजे ब्लेसिंग सेरेमनी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री उत्तराखंंड सरकार सतपाल महाराज होंगे, जो कि खुद इस स्कूल के पूर्व छात्र हैं।

WhatsApp Image 2017-05-22 at 20.08.50

इस दिन को यादगार बनाने के लिए सेंट जार्ज कालेज के सभी छात्रों द्वारा एक संगीतमय नाटक ‘पीटर पैन’ की प्रस्तुति की जाएगी जो शाम 7 बजे से रात 9ः30 बजे तक चलेगी। इस प्रस्तुति में सेंट जार्ज कालेज के 650 छात्रों के साथ, वेवरली कांवेंट की 90 छात्राएं और निर्मला स्कूल की 65 छात्राएं भी भाग लेंगी।  संगीतमय नाटक के सफलता पूर्वक मंचन के लिए विद्धालय की छात्रों के द्वारा कई दिन पहले से तैयारी चल रही है।

इस नाटक का निर्देशन प्रख्यात नाटक निर्देशक जार्ज पुलिंकला ने किया है ।इसके नृत्य निर्देशक सुशांत व सौम्या है।कालेज के प्रधानाचार्य ब्रदर टाॅमी वर्गीस, सुपिरियर ब्रदर कैरल के साथ साथ पूरा स्कूल परिवार 26 मई को एक यादगार शाम बनाने के लिए तैयार है।