नार्थ स्कूल मेरिट अवार्ड्स ने सेंट जोजफ्स एकेडमी को दिया नंबर वन स्कूल का खिताब

0
830

(देहरादून) सेंट जोजफ्स एकेडमी ने एक बार फिर नंबर-वन स्कूल का खिताब हासिल किया है। नार्थ स्कूल मेरिट अवार्ड्स में उसे देहरादून समेत पूरे प्रदेश के आइसीएसई स्कूलों में पहला स्थान मिला है। प्रधानाचार्य ब्रदर बाबू वर्गीस ने गुरुग्राम में आयोजित समारोह में बेस्ट स्कूल की ट्रॉफी ग्रहण की।
ब्रदर बाबू वर्गीस ने बताया कि स्कूल छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसी का नतीजा है कि इंटर व हाईस्कूल स्तर पर कई बार छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया। स्कूल का ध्येय सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि छात्रों का सर्वागींण विकास है। समय-समय पर छात्रों ने यह साबित किया है। खेलकूद, वाद-विवाद या अन्य प्रतिस्पद्र्धा में छात्रों ने प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि स्कूल की साल दर साल उपलब्धि शिक्षक व छात्रों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि एजुकेशन टुडे ने देशभर के स्कूलों का सर्वे किया है। जिसमें स्कूलों को शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य तमाम मानकों पर परखा गया।