अंबानी परिवार के इस समारोह में चमका उत्तराखंड का ये सितारा

0
966

मशहूर बॉलिवुड गायक जुबिन नौटियाल नें हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के फंक्शन में अपनी आवाज़ के जादू से लोगों का मनोरंजन किया। ये पार्टी अंबानी के मुंबई स्थित बंगले अंटीला में हुआ औऱ व्यापार से लेकर बॉलिवुड जगत की जानी मानी हस्तियों ने इसमें हिस्सा लिया।

जुबिन के मुताबिक उनकी पर्फॉर्मेंस आकाश और श्लोका को तोह्फा रही। जुबिन ने अपने गाये हुए गानों से वहां मौजूद सभी मेहमानों के लिये समां बांधे रखा। जुबिन के गाये गानों में बजरंगी भाईजान से “कुछ तो बता”, “इक वारी आ” फिल्म राब्ता, काबिल से “तेरे काबिल हूं मै” से लेकर ‘पहला नशा’, और ‘हम्मा हम्मा’ के रीमिक्स भी शामिल रहे।

गौरतलब है कि उत्तराकंड के जौनसार इलाके से आने वाले जुबिन नौटियाल ने कुछ ही समय में अपनी अावाज़ के जादू से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। जुबिन ने अपनी गायकी के दम पर इस साल प्रतिष्ठित फॉर्ब्स मैगजीन में इडिया 30 अंडर 30 में भी जगह पाई है।