हाउसफुल 4 के प्रमोशन को मथुरा से गुजरी स्पेशल ट्रेन, अक्षय कुमार ने अंताक्षरी से किया मनोरंजन

0
660
फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन के लिए  ट्रेन से इस फिल्म की स्टार कास्ट कई शहरों का सफर कर रही है। स्पेशल ट्रेन मुम्बई से दिल्ली जाते हुए गुरुवार ​को मथुरा जंक्शन से गुजरी, इस दौरान ट्रेन के अंदर अभिनेता अक्षय कुमार अंताक्षरी के जरिए मनोरंजन करते नजर आए।
पहली बार स्पेशल ट्रेन द्वारा हाउसफुल 4 मूवी का प्रमोशन ऑन व्हील्स शुरू किया गया है। 25 अक्टूबर को हाउसफुल 4 मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए स्पेशल ट्रेन में सवार अभिनेता अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, अभिनेत्री कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े मुम्बई से निकले और गुरुवार को आगरा से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की गई, मथुरा जंक्शन पहुंची ट्रेन के अंदर अंताक्षरी चल रही थी अक्षय कुमार अंताक्षरी के अक्षर पर कहने लगे ढलता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा। अंताक्षरी खेलते हुए सभी बेहद खुश नजर आ रहे थे।

‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ : हाउसफुल-4 के प्रचार के लिए विशेष ट्रेन से दिल्ली पहुंचे अक्षय कुमार  

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली अपनी हाउसफुल-4 के प्रचार के लिए गुरुवार को साथी कलाकारों के साथ ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ ट्रेन से नई दिल्ली पहुंचे। यह फिल्म दीपावली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।

हाउसफुल-4 के सितारे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगडे, कृति खरबंदा और चंकी पांडे बोरीवली स्टेशन से मीडिया के लोगों के साथ इस रेलगाड़ी में सवार होकर नई दिल्ली पहुंचे। आठ डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी बुधवार को मुंबई से रवाना हुई थी। ट्रेन पर फिल्म के पोस्टर का विनायल रैप कर बाहर से सजाया गया था। ये कलाकार इस प्रचार यात्रा से काफी उत्साहित थे। उन्होंने अपने-अपने ट्वीटर हैंडलों पर अपनी खुशी का इजहार किया।

अक्षय के साथ फिल्म अभिनेता बॉबी देओल, रितेश देशमुख,  कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी थे। स्टेशन पर बड़ी संख्या में मौजूद रेल अधिकारियों और यात्रियों ने फिल्म कलाकारों का जोरदार स्वागत किया। हालांकि अक्षय की बेटी नितारा सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। यह रेलगाड़ी नई दिल्ली तक की अपनी यात्रा के दौरान सूरत और कोटा स्टेशनों पर रुकी।

कला, संस्कृति, सिनेमा, टेलीविजन, खेल-कूद आदि को बढ़ावा देने की भारतीय रेलवे की नीति के तहत पश्चिम रेलवे और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने फिल्म निर्माता साजिद नडियाडवाला तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं नडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर फिल्म हाउसफुल-4 के प्रचार में सहयोग दिया है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि हाउसफुल एक्सप्रेस यात्रा हाउसफुल मुस्कुराहटों वाली है।  फॉक्स स्टार इंडिया ने भी इस रेलगाड़ी की पहली यात्रा का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की।