प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां हुई शुरू

0
957

तीन मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला एवं पुलिस प्रशासन यात्रा तैयारियों में जुट गया है। केदारनाथ धाम के साथ ही विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। केदारनाथ में बिजली-पानी की आपूर्ति सुचारू की जा रही है। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर शासन से भी प्रशासन को आवष्यक दिशा निर्देश मिल चुके हैं।

द्वादा ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी विष्व विख्यात भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीश्मकाल के छह माह के लिये तीन मई को खुल रहे हैं। तीन मई को प्रात: आठ बजकर तीस मिनट पर बाबा केदार के कपाट खुलने जा रहे हैं। कपाट खुलने के अवसर देश-विदेश के लाखों यात्री केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे और इन यात्रियों के बीच इस बार केदारनाथ के खास मेहमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। जो कपाट खुलने के बाद बाबा केदार के स्वयं-भू लिंग के साथ ही अखण्ड ज्योति के दर्शन करेंगे।