उत्तराखंड में मौसम को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट, 03 बॉर्डर मार्ग सहित 159 सड़कें अवरुद्ध

    0
    336
    अतिवृष्टि
    FILE

    उत्तराखंड में जारी बरसात और मौसम अलर्ट को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट पर है। इसके कारण मलबा आने से 03 बॉर्डर मार्ग सहित कुल 159 अन्य सड़कें अवरुद्ध हैं। मौसम विभाग की ओर से 11 अगस्त तक के लिए राज्य में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। गौरीकुंड में 20 लापता लोगों की खोजबीन जारी है। आपदा विभाग भी इस अलर्ट को लेकर मुस्तैद है।

    सोमवार सुबह देहरादून सहित अन्य स्थानों पर सूर्यदेव कुछ क्षण के निकले, लेकिन फिर बादलों के ओट में फिर छिप गये। राज्य के अधिकतर स्थानों पर दिन भर रुक-रुक कर वर्षा का दौर चलता रहा है। देहरादून सहित अन्य स्थानों पर अभी भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बारिश से अभी प्रदेश वासियों को राहत नहीं मिलने वाली है। आगामी दिनों में भी राज्य में बदरा जमकर बरसेंगे। इसी देखते हुए प्रदेश भर के सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

    05 अगस्त को गौरीकुंड अतिवृष्टि में लापता 20 लोगों के खोजबीन के लिए सर्च आपरेशन जारी है। इस हादसे में 03 मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। इस हादसे में कुल 23 लोग लापता हुए थे और तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी से भारी से बहुत भारी बारिश के दौर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 09 अगस्त के लिए देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल,चंपावत,नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार सहित सात जिलों में आरेंज अलर्ट और छह जिलों में येलों अलर्ट जारी किया गया है।

    प्रदेश भर के सभी जिलों में 10 और 11 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। बारिश से संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों और राजमार्गों में कटाव से अवरोध होने और निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन सकती है।

    प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में सड़कों के अवरुद्ध होने का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़ में 03 बॉर्डर मार्ग और 11 राज्य मार्ग सहित प्रदेश भर में 159 अन्य सड़कें बाधित हैं। संबंधित विभाग की ओर से बंद मार्गों को खोलने का कार्य जारी है।