उत्तराखंड विधानसभा का मानूसन सत्र भराड़ीसैंण में 21 अगस्त से

0
337
विपक्ष

उत्तराखंड पंचम विधानसभा का का द्वितीय सत्र 21 अगस्त से ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित होगा। इस बार लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार ने 2024-25 का बजट सत्र देहरादून में कराया था। हर साल गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बजट सत्र आयोजित किया जाता है।

संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि पिछले मंत्रिमंडल की ओर से मुख्यमंत्री को सत्र का समय और स्थान तय करने के लिए अधिकृत गया किया था। मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अगस्त माह में सत्र आहूत करना था। रक्षाबंधन के बाद विधानसभा का सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया है। भराड़ीसैंण में 21, 22 और 23 अगस्त को सत्र आहूत किया जाएगा।

सत्र के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त को सत्र में अध्यादेश सदन के पटल रखने के साथ ही औपचारिक कार्य और विधायी कार्य आएंगे और 22 अगस्त को विधायी कार्य, 23 अगस्त को विधायी कार्य और असरकारी कार्य होगा।