क्राइम अपडेट: क्लब में मारपीट व तोडफोड़ करने का आरोपित गिरफ्तार

0
770
File Photo

देहरादून, थाना बसंत विहार क्षेत्र में स्थित एक क्लब में हुए विवाद मामले में पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रविवार देर रात घटना के बाद क्लब के मैनेजर ने पुलिस में तहरीर दिया था।
क्लब के मैनेजर नितिन उनियाल ने देर रात थाना बसंत विहार पर लिखित शिकायत दी। उसने बताया कि उसके चकराता रोड स्थित क्लब में एक बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान पार्टी के लोगों में आपस में झगड़ा हो गया। बताया की झगड़ रहे लोगों ने क्लब के गिलास आदि तोड़ दिये और बार टेंडर पियूष नेगी के चेहरे पर गिलास फेंक दिया जिससे वह चोटिल हो गया।
मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने क्लब के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और गवाहों व पीड़ित के बयान के आधार पर मारपीट व तोडफोड करने वाले अभियुक्त सुहेल (21 ) को गिरफ्तार कर लिया है। बर्थडे पार्टी देने वाले अंकुर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं क्लब में अनियमितता पाये जाने पर क्लब के लाईसेन्स निरस्त करने के रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित किया है। 

स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

हरिद्वार, ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों व एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया है। बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने एक्टिवा को भी सील कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस सोमवार को चैकिंग अभियान पर थी। तभी पुलिस को एक्टिवा यूके 08एके-8433 पर सवार तीन लोगों को आते देखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर तीनों के पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपने नाम मुकेश कौशिक 51 वर्ष पुत्र हरिमोहन कौशिक निवासी पत्थ्र वाला कुंआ जगजीतपुर, योगेश 24 वर्ष पुत्र रामानंद शर्मा निवासी आरके मिशन मार्ग कनखल व शुभम पाल 22 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी लाटो वाली कनखल बताए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया है।