कोरोना के प्रकरण पर उत्तराखंड पूरी तरह सतर्क : डॉ. धन सिंह रावत

0
262
कोरोना

कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड की राजधानी भी इसमें शामिल है। दिल्ली, केरल , महाराष्ट्र और गुजरात जैसे कई राज्यों में लगातार बढ़ते कोरोना केसों के कारण सोमवार और मंगलवार को देशभर में स्वास्थ्य विभाग मॉक ड्रिल के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को परख रहा है।

उत्तराखंड की राजधानी दून में सोमवार स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का दौरा कर खुद कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोरोना की स्थिति सामान्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होती है तो उस स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोनेशन में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड की सुविधा उपलब्ध है हमारे पास ऑक्सीजन, वेंटीलेटर बेड भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। दवाओं की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में अभी 30-35 के आसपास नए मरीज रोज मिल रहे हैं। कुछ लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आ रहे हैं। भले ही स्थिति अभी सामान्य है, लेकिन स्थिति को देखते हुए उन्होंने जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

देश में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है केरल और दिल्ली में अप्रत्याशित रूप से कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी है। बीते कल केरल में 1800 और दिल्ली में 600 नए मामले आए हैं। देश भर में 7 लोगों की मौत हुई है।इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों से 10 और 11 अप्रैल को अपने राज्यों में मॉक ड्रिल के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं की जांच -परख करने को कहा गया था। स्वाथ्य मंत्री का कहना है कि हम अपनी तैयारियों को लेकर सतर्क है। देश में बढ़ते कोरोना के प्रभाव के कारण अब सक्रिय केसों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच चुकी है।