तो अब जैकी दादा देगें उत्तराखंड आने का न्यौता

0
983
उत्तराखण्ड में अब पर्यटकों को फिल्म अभिनेता जैकी श्रोफ आमंत्रित करेंगे, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने विशेष वेबसाईट बनाकर पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रचार प्रसार किया है। रुद्रपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जैकी श्रोफ ने बताया कि उत्तराखण्ड उनकी पहले से ही पसंदीदा जगहों मे से रहा है और उनको अब उत्तराखण्ड के लिए काम करने का मौका मिल रहा हो जो उनके लिए काफी अहम है।
अपने फिल्मी अंदाज में जैकी ने जहां कार्यक्रम में चार चांद लगाये वहीं प्रदेश में फिल्मों को बढ़वा देने की भी बात कहीं, वहीं उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढावा देने और प्रदेश के पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके इसके लिए सुबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि “इस बार रिकाॅर्ड तोड़ जहां चार धाम यात्रा मेंं यात्रियों की संख्या बड़ी है वहीं महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार कर विश्वपटल पर उन्हे उतारने के प्रयास किये जाएंगे, जिसके लिए फिल्मी हस्तियों की भी मदद ली जाएगी।”
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इस से पहले भी सरकारें मशहूर हसित्यों का सहारा ले चुकी हैं। इसमे प्रमुख हैं अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, कैलाश खेर आदि। लेकिन बढ़ा सवाल ये है कि इन सितारों के कहने पर पर्यटक शायद राज्य की तरफ अपना रुख कर भी लें मगर पर्यटकों को अगर यहां आने पर सुविधाऐं नहीं मिली तो शायद इन सितारों की सारी मेहनत बेकार चली जाये। इसलिये सरकार के लिये ये भी ज़रूरी है कि वो प्रचार के साथ साथ पर्यटन से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं के सुधार पर ध्यान दे।