शादी में शामिल हो सकेंगे केवल 200 लोग, जारी हुई नई एसओपी

0
430
कोरोना

प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए,  शादियों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या फिर निर्धारित कर दी गई है। शासन ने अब कंटेनमेंट जोन से बाहर होने वाली शादियों में अधिकतम दो सौ लोगों के शामिल होने की सीमा निर्धारित कर दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार कंटेनमेंट जोन से बाहर होने वाली शादियों और समारोह में अब अधिकतम दो सौ लोग ही शामिल हो पाएंगे।

इसके लिए भी सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना होगा। इसमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस जैसी शर्तों का पालन करना होगा। उक्त शर्ते फिलहाल अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रखी गई हैं, हालात की समीक्षा के बाद नए आदेश जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को बैशाखी पर्व पर शादियों का जबरदस्त साया है। उक्त सभी शादियों में अब मेहमानों की संख्या सीमित रहेगी।

गौरतलब है कि कोरोना देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी विकरल रूप लेता जा रहा है। इसकी तसदीक रोजाना कोरोना के आधिकारि आंकड़े ंकर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य में हो रहे कुंभ मेले को भी कोरोना के फैलने के बड़े कारण के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा नही है कि इससे पहले कोरोना को लेकर एसओपी या दिशानिर्देश मौजूद नही हैं, या लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नही है। लेकिन इन दशानिर्देशओं के प्रति लोगों का उदासीन रवैया देश और राज्य में कोरोना के दोबारा फैलने का बड़ा कारण है। इसके साथ ही हमे यह भी नही भूलना चाहिये कि अभी भी हमारा स्वास्थ्य सेवाओँ का ढांचा कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये नाकाफी है।

इन सभी बातों के देखते हुए यह तय है कि सरकार चाहे जितनी मर्जी एसओपी बना ले, लेकिन जबतक आम लोग कोरोना को गंभीरता से लेकर खुद इसके बचाव के कदम नहीं उठायेंगे, यह सारी कवायद महज कागजी बनकर रह जायेगी।