दुखद: नेशनल बॉक्सर गीतिका राठौर ने की खुदकुशी

0
811

राष्ट्रीय स्तर पर उभरती उत्तराखंड की बॉक्सर 18 साल की गीतिका राठौर ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। परिजनों का कहना है कि वह काफी दिन से डिप्रेशन में थी। इस खबर से बॉक्सिंग फेडरेशन और साथी खिलाड़ी भी हतप्रभ हैं।

जानकारी के मुताबिक देहरादून में एक प्रतियोगिता के दौरान गीतिका के घुटने में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से बाद में उसे घुटना प्रत्यारोपित करना पड़ा था। इसके बाद से लगातार उसकी प्रेक्टिस में असर पड़ रहा था। अपने केल में आ रही इन अड़चनों को ही गीतिका की परेशानी का काकण माना जा रहा है।

मुंगरोली गांव निवासी गीतिका ने बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने पर मां रेखा देवी को जहर खाने का पता चला। आनन-फानन में 108 से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया। रास्ते में गीतिका ने दम तोड़ दिया।

गीतिका गोल्ड मेडलिस्ट थी और 2016 में जनवरी और अप्रैल में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी थी। गीतिका का इस तरह चले जाना न सिर्फ खेल जगत बल्कि उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिये भी एक ऐसी हानी है जिसे पूरा होने में काफी समय लगेगा।