अब मानसून बना राज्य के लिये परेशानी का सबब, रेड एलर्ट जारी

0
862
उत्तराखंड
मानसून के दस्तक देने के साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तरकाशी जिले में ओजरी-डबरकोट में भूस्खलन होने से यमुनोत्री हाईवे घंटो अवरुद्ध रहा। हाईवे बंद होने से दर्जनों यात्री वाहन सड़क के दोनों छोर पर फंसे रहे। शाम को एनएच कर्मचारियों ने मलबा हटाकर यातायात सुचारु कर दिया। हल्द्वानी, नैनीताल और मसूरी में दोपहर बाद बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि बारिश के कारण तमाम जगहों पर जलभराव से लोगों को दिक्कत हुई। राजधानी देहादून में सुबह से बादल छाए रहे। अल्मोड़ा, चंपावत, सितारगंज, रानीखेत और पिथौरागढ़, टिहरी में भी सुबह बारिश हुई।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ भागों में पहुंच गया है। दक्षिणी पश्चिमी मानसून कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड के कुछ और भागों में आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल है। उन्होंने बताया कि अगले 36 घंटों में उधम सिंह नगर, नैनीताल तथा चंपावत जिले के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इसी दौरान पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी तथा देहरादून जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना सतर्कता बरतने के सुझाव दिए है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तरकाशी जिला मजिस्ट्रेट डा.आशीष चौहान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के समस्त अवकाश निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। उहोंने कहा कि अपरिहार्य परिस्थिति में ही पूर्वानुमति लेकर ही अधिकारी मुख्यालय छोड़ेगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मानसून अवधि में विशेष सतर्कता बरतना नितान्त आवश्यक है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मार्ग अवरूद्ध होने एवं सम्भावित प्राकृतिक आपदा की घटनाएं घटित होने के कारण जन जीवन प्रभावित हो सकता हैं। खोज-बचाव सम्बन्धी विभाग सर्तक रहते हुए आवश्यक सेवा बाधित होने व मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में तत्काल सुचारू करवाएंगे तथा समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में ही प्रवास करेंगे।
उधमसिंह नगर जिले में बारिश रूद्रपुर, काशीपुर और किच्छा के लिए आफत बनकर आई। यहां जगह जगह जलभराव से लोग परेशान रहे। भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में एहतियात बरतने व आपदा टीम को मुस्तैद रखने को कहा। उन्होने कहा सभी एसडीएम भारी बारिश को देखते हुये बाढ रहित क्षेत्रों में पैनी नजर रखने के निर्देश दिए है। साथ हीे उन्होने जनमानस से अपील की है कि वे नदी, नालों के किनारे न जाएं।