पर्वतीय क्षेत्रों में आधुनिक शौचालय व कूड़ा निस्तारण पर सरकार सख्त, कैबिनेट में लाएगी प्रस्ताव

0
547

देहरादून,  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी पर्वतीय कस्बों में कूड़ा निस्तारण की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कूड़ा निस्तारण के लिए प्रभावी व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मुनि-की-रेती को पर्यटक स्थल घोषित करने तथा पर्यटकों की सुविधाओं तथा यातायात की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुनिकीरेती की सड़कों के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्र सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

सचिवालय से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद उत्तरकाशी व टिहरी के समस्त विधानसभा क्षेत्रों केे लिए की गई घोषणाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी प्रमुख पर्वतीय कस्बों में आधुनिक शौचालय के निर्माण व कुशल प्रबन्धन के लिए अच्छे परिणाम देने वाली प्रोफेशनल ऐजेसियों को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय नगरों में पार्किंग निर्माण व संचालन के सम्बन्ध में शीघ्र ही कैबिनेट में नीतिगत निर्णय लिया जाएगा। टिहरी व उत्तरकाशी के विभिन्न मोटर मार्गाे व सड़को के डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है तथा अधिकांश कार्य जून 2019 तक पूरे कर लिए जाएगे।