जल्द कैशलैस होगा परिवहन विभाग, लगेंगी स्वाइप मशीनें

0
448
cashless
कैशलेस होगा परिवहन विभाग

उत्तराखंड परिवहन विभाग में जल्द ही कैशलैस कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए एचडीएफसी बैंक के साथ करार हो चुका है। बैंक एक महीने में यहां पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) अथवा स्वाइप मशीनें लगाएगा। नवंबर से देहरादून आरटीओ कार्यालय में यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद बाकी विभागों में इसका कार्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से फीस जमा कराने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। सचिव परिवहन शैलेश गोली ने पीओएस मशीनें लगाने के संबंध में विभिन्न बैंकों से चर्चा की। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने बताया कि मशीन लगाने को लेकर जो दिक्कतें आ रही थी उसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए एनआइसी का सहयोग भी लिया जा रहा है।

दरअसल, परिवहन विभाग पहले ही एचडीएफसी बैंक से इन मशीनों को लगाने के लिए करार कर चुका है और इस पर वित्त ने भी अपनी सहमति दे दी है। सचिव परिवहन ने बैंक अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मशीनें लगाने और फिर इसका परीक्षण शुरू करने की अपेक्षा की।

इस दौरान एसबीआइ और आइसीआइसीआइ बैंक के पदाधिकारियों के साथ भी पीओएस मशीनों को लगाने के संबंध में चर्चा हुई। इसमें अभी क्रेडिट कार्ड से शुल्क जमा करने पर अतिरिक्त शुल्क न लेने को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा।

सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग की मंशा एक माह के भीतर देहरादून कार्यालय में पीओएस मशीन लगाने की है। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य कार्यालयों में भी पीओएस मशीनें लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।