जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमीः अजय भट्ट

0
1105
Ajay bhatt

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षकों की कमी शीध्र दूर होगी। साथ ही चौखुटिया को शीघ्र ही सेना के हवाई पट्टी की बड़ी सौगात मिलेगी। हवाई पट्टी तैयार हो जाने के बाद विकास के दृष्टि से यहां की दिशा व दशा बदल सकती है। सामरिक एवं पर्यटन के लिहाज से हवाई पट्टी का निर्माण उपयुक्त है। इसकी सभी प्रारंभिक औपचारिकता करीब-करीब पूर्ण हो चुकी हैं।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी बनने से प्रभावित होने वाले काश्तकारों को उनकी भूमि का कई गुना अधिक मुआवजा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर पर भी सुलभ होंगे।उन्होंने प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को कांग्रेस सरकार की देन बताया। कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीर है। नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। शीघ्र ही विद्यालयों को शिक्षक मिल जाएंगे। 

अजय भट्ट ने सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सेना के 200 रिटायर्ड डाक्टर नियुक्त करने जा रही है। कहा कि शीघ्र ही अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज शुरू हो जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आम लोगों से भी आगे आने का आह्वान किया।