उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को, नेता अपना गणित बैठाने में जुटे

0
802

राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी। उत्तराखंड में राज्य सभा सांसद महेंद्र सिंह माहरा का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक एक सीट पर राज्य सभा के लिए चुनाव होगा। उत्तराखंड से राज्यसभा की खाली हो रही सीट पर अभी कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह माहरा काबिज़ हैं लेकिन विधानसभा में बंपर बहुमत को देखते हुए इस बार यह सीट भाजपा के पास जाना तया है। जाहिर है कि इस सीट के लिये भाजपा में नेताओं के बीच ज़ोर आजमाइयश चल रही है। इन सब नेताओं में फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का पड़ला भारी दिख रहा है पर आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान ने ही करना है।

नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। मतदान 23 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और शाम पांच बजे मतगणना होगी। अगले महीने राज्यसभा की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें

  • यूपी की सबसे ज्यादा 10 सीटें
  • महाराष्ट्र और बिहार की 6-6,
  • मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 5-5,
  • गुजरात और कर्नाटक की 4-4,
  • आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, राजस्थान की 3-3,
  • झारखंड की 2,
  • छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की 1-1 सीट शामिल हैं।

अप्रैल में राज्यसभा के रिटायर होने वाले 58 सदस्यों में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत और रामदास अठावले भी शामिल हैं। इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती की सीट पर भी चुनाव होंगे। जिन्होंने पिछले साल जुलाई में नाराज होकर राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।