उत्तराखंड राज्य महिला आयोग को मिले 14 नए चेहरे, सूची जारी

0
231
ई-गवर्नेस

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग को 14 नए चेहरे मिले हैं। इसमें उत्तराखंड के 13 जिले में से उत्तरकाशी को छोड़ सभी जिले के चेहरे हैं। सबसे अधिक देहरादून के तीन नए चेहरे हैं।

उत्तराखंड शासन के उप सचिव अजीत सिंह ने शुक्रवार को राज्य महिला आयोग में नामित सदस्यों की सूची जारी की है। साथ ही पत्र के माध्यम से कहा है कि जल्द ही नामित सदस्यों को उनके कर्तव्यों, दायित्वों, अधिकारों एवं सेवावधि के संबंध में संबंधित प्रशासकीय विभाग की ओर से आदेश निर्गत किए जाएंगे।

नामित सदस्यों की सूची में रचना जोशी निवासी ऐंचोली जनपद पिथौरागढ़, विजया रावत निवासी बेलापुर नियर आर्मी हास्पिटल जोशीमठ जनपद चमोली, कंवलजीत कौर ऑजला निवासी गदरपुर किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर, शोभा आर्या जनपद अल्मोड़ा, गंगा खाती जनपद बागेश्वर, सरोज बहुगुणा निवासी नियर मुख्य बाजार जनपद नई टिहरी, वत्सला सती निवासी ग्राम देवस्थान पोस्ट पोखरी जनपद चमोली, रेनुका पांडेय निवासी 180 वनखंडी ऋषिकेश जनपद देहरादून, विमला नैथानी निवासी छिद्दरवाला देहरादून, कमला जोशी निवासी 44 भगवंतपुरम कनखल जनपद हरिद्वार, कंचन कश्यप निवासी किरोला कॉलोनी पीलीकोठी बड़ी मुखानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल, दर्शनी पवार निवासी ग्राम फापंज ऊखीमठ जनपद रूद्रप्रयाग, किरण देवी निवासी टनकुपर जनपद चंपावत, वैशाली नरूला निवासी गोल्डन मनोहर सोसायटी टावर दो मसूरी रोड देहरादून शामिल हैं।