पथरी शराब कांड में थाना प्रभारी सस्पेंड, मौत का आंकड़ा पहुंचा 7 पर

0
339
शराब

हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शराब कांड के बाद सख्त एक्शन लेते हुए डीजीपी ने सम्बन्धित थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी करने के साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

लक्सर क्षेत्र के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से मौत हुई से जिला और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव के चलते किसी उम्मीदवार के शराब बांटे जाने बातें सामने आ रही हैं। इस घटना में मरने की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई है। अभी कई और लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू, अमरपाल और भोला की मौत हो गई है। गांव शिवगढ़ में मनोज की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल और काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।

गौरतलब है कि 2019 रुड़की में जहरीली शराब के सेवन से 40 लोग काल के मुंह में समा गए थे। तब भी पुलिस ने सख्ती दिखाई लेकिन इस प्रकार की घटनाएं अक्सर चुनावाें के दिनों में अधिकांश देखने को मिलती है।