उत्तराखंड: महिला आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर लगाया स्टे

0
318
राज्यपाल
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को आरक्षण पर रोक संबंधी उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश पर स्थगनादेश दे दिया है जिसके लिए सरकार प्रयासरत थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति उपरांत महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई थी। उसी पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे दिया है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश की महिलाओं के हित में दिए गए फैसले का हम स्वागत करते हैं। हमारी सरकार प्रदेश की महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। हमने महिला आरक्षण को यथावत बनाए रखने के लिए अध्यादेश लाने की भी पूरी तैयारी कर ली थी। साथ ही हमने सुप्रीम कोर्ट में भी समय से अपील करके प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की।