कूड़े के अंबार से राहगीर व ग्रामीण भी परेशान

0
585

गोपेश्वर, चमोली जिले के नगर पंचायत पीपलकोटी के अंर्तगत जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप गुदगढ गदेरे में लगे कूडे के ढेर व गंदगी से ग्रामीणों के अलावा राहगिरों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि गुदगढ़ गदेरे के समीप जवाहर नवोदय विद्यालय के अलावा अनुसूचित जाति के लोगों की एक बस्ती भी है। यहां पर रहने वाले परिवारों का कहना है कि पीपलकोटी की साफ-सफाई काकूड़ा व होटल ढाबों की बची जूठन को गुदगढ गदेरे में डाला जा रहा है। जिससे कूडा के ढेर से आने वाली बदबू से घरों में रहने के अलावा राहगिरों का आनाजाना दुश्वार हो रखा है। यहां तक की हल्की सी बरसात होने पर ये मलवा बहकर घरों में आ रहा है जिससे यहां पर निवास करने वाले परिवारों को बीमारी फैलने की शंका भी बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में नगर पंचायत पीपलकोटी के अधिशासी अधिकारी को लिखित रूप से अवगत भी करा दिया गया है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पीपलकोटी टंकार कौशल का कहना है कि मेरे संज्ञान में यह बात आयी है। इसे दिखाया जा रहा है इस स्थान पर कूडा न फैंकने की हिदायत दी गई है। वहीं डंपिंग जोन भी प्रस्तावित है इसके बाद यह समस्या नहीं आयेगी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक सप्ताह के भीतर गुदगढ गदेरे से गंदगी साफ नहीं की जाती है तो हमें धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पडेगा।