रिश्ता हुआ शर्मशार ,सौतेली बेटी को बनाया हवश का शिकार

0
721

(किच्छा/उधमसिंह नगर) देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर पिता पुत्री का पवित्र रिश्ता शर्मशार किया है। एक पिता ने अपनी सौतेली बेटी के साथ लगातार कई वर्षों से दुराचार किया जिसकी शिकायत लेकर नाबालिग आज किच्छा कोतवाली पहुंची। पुलिस ने पीडित किशोरी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी पिता की खोजबीन शुरू कर दी है।
ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा की रहने वाली एक नाबालिग अपने सौतेले पिता के साथ रहती है। नाबालिग ने अपने ही सौतेले पिता पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए किच्छा कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में नाबालिग ने कहा कि उसका पिता सौतला है, जिसका विवाह उसकी मां से लगभग 12 वर्ष पूर्व हुआ था। सौतेला पिता बीते कई वर्षों से उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म करता आ रहा है। पीडित ने तहरीर मे लिखा है कि विरोध करने पर सौतेला पिता उसे जान से मारने और घर से निकालने की धमकी देता है । लंबे समय तक डरकर चुप रहने के बाद 17 अप्रैल को एक बार फिर सौतले पिता ने बलात्कार किया। इससे परेशान होकर पीडित ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। कोतवाली पुलिस ने आई.पी.सी.की धारा 376, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता की खोजबीन शुरू कर दी है।